वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि आईएसआईएस आतंकियों के खिलाफ चल रहे अमेरिकी सैन्य अभियानों को कानूनी आधार और नए अधिकार प्रदान किए जाए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि दिए गए अधिकार केवल इराक और सीरिया में चल रही लड़ाई तक ही सीमित नहीं होने चाहिए। आतंकियों के खिलाफ शुरु की गई अमेरिकी जंग ओबामा कांग्रेस की ओर से दिए जाने वाले अधिकारों पर निर्भर हैं। इसकी बदौलत ही पूर्व राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश ने 11 सितंबर 2001 के हमले के बाद के सैन्य अभियान को न्यायोचित ठहराया था।
अभी हाल में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि वह सैन्य बल के इस्तेमाल के लिए नए अधिकार (एयूएमएफ) चाहते हैं। लेकिन केरी प्रशासन के ऐसे पहले अधिकारी हैं जिन्होंने यह रेखांकित किया है कि व्हाइट हाउस प्रस्ताव में क्या चाहता है।
सीनेट की विदेश संबंध मामलों की समिति के निवर्तमान डेमोक्रेटिक अध्यक्ष रॉबर्ट मेनेंडेज का कहना है कि अगर व्हाइट हाउस एक नया एयूएमएफ चाहता है तो उसे उसके प्रारूप में बदलाव के लिए उपाय सुझाना चाहिए।