वाशिंगटन/लंदन। हॉलीवुड अभिनेत्री केरी वाशिंगटन का कहना है कि उन्हें फिल्मों में इंटीमेट सीन करने में परेशानी होती है।…
केरी वाशिंगटन का कहना है कि इंटीमेट सीन करने समय उन्हें परेशानी होती है इसलिए वह फिल्म स्कैंडल में इस तरह का सीन करने समय असहज महसूस कर रही थी।
उन्होंने यह बात स्वीकार की कि उन्हें फिल्म स्कैंडल में अपने सह अभिनेता टोनी गोल्डविन के साथ इंटीमेट सीन करने में अजीब लग रहा था।
केरी वशिंगटन ने कहा कि निर्देशक ने मुझसे जो कहा वह करना मेरे लिए आसान नहीं था। फिल्म में इस तरह का सीन करना वह भी ऎसे व्यक्ति के साथ जो आपका लाइफ पार्टनर न हो बहुत मुश्किल है।