वाराणसी। भाजपा के नव नियुक्त उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी सियासी तापमान बढ़ाती रही।
पहली बार प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में आए मौर्य अलसुबह कार्यकर्ताओं के साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे । बाबा दरबार में मत्था टेकने के बाद विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद रूद्राभिषेक कर सुबे में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को 265 सीट से अधिक देने की अरजी भी लगाई। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व और पार्टी के अपेक्षाओं पर खरा उतरने लिए बाबा से आशीर्वाद भी मांगा।
यहां से भगवती अन्नपूर्णा के दरबार भी गए। दर्शन पूजन के बाद कार्यकर्ताओं के साथ विश्वनाथ गली की एक दुकान पर चाय की चुस्की भी लड़ाई। इस दौरान महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी, डॉक्टर राकेश त्रिवेदी, अशोक तिवारी, नवीन कसेरा, गुलशन कपूर, रुद प्रताप सिंह एवं क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज भी मौजूद थे।
बाबा दरबार में हाजिरी लगाने के पूर्व केशव काशी के कोतवाल कालभैरव दरबार भी पहुंचे और हाजिरी लगा पार्टी को विधानसभा चुनाव में प्रचण्ड बहुमत मिले आशीर्वाद मांगा।