Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इंटरनेशनल योग दिवस : इस बार खादी के डिजाइनर ट्रेक सूट, चटाई भी भारतीय – Sabguru News
Home Breaking इंटरनेशनल योग दिवस : इस बार खादी के डिजाइनर ट्रेक सूट, चटाई भी भारतीय

इंटरनेशनल योग दिवस : इस बार खादी के डिजाइनर ट्रेक सूट, चटाई भी भारतीय

0
इंटरनेशनल योग दिवस : इस बार खादी के डिजाइनर ट्रेक सूट, चटाई भी भारतीय
khadi tracksuits, indian mat to mark international yoga day
khadi tracksuits, indian mat to mark international yoga day
khadi tracksuits, indian mat to mark international yoga day

चंडीगढ़। इंटरनेशनल योग दिवस की तैयारियां जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चंडीगढ़ में योग करते हुए दिखेंगे। साथ ही मेक इन इंडिया के तहत इंटरनेशनल योग दिवस को भारतीयता से जोड़ा जाएगा और आयोजन में कपड़ों से लेकर चटाई तक भारत के ही होंगे।

इतना ही नहीं, इस बार जो डिजाइनर ट्रेक सूट तैयार किए गए हैं वे खादी के हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस बार योग का समय भी 35 मिनिट से बढ़ाकर 45 मिनिट कर दिया है। इसके अलावा गर्मी को देखते हुए सीतला आसन भी कराया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक 21 जून मंगलवार को मनाया जाने वाला इंटरनेशनल योग-डे विश्व का सबसे बड़ा योग शो बनने के लिए तैयार है। कैपिटल कॉम्प्लेक्स में 30,000 लोग योग करेंगे। इस दौरान लोगों के बैठने के लिए प्रति व्यक्ति तीन स्क्वायर मीटर जगह दी जाएगी। यानी 30 हजार लोगों के लिए लगभग 9 लाख स्क्वायर मीटर जगह।

इतना ही नहीं, 2 करोड़ रुपए प्रशासन ने मेट पर भी खर्च किए हैं। जिसकी कीमत लगभग 666 रुपए हैं। योग के दौरान लोगों को चटाई भी दी जाएगी। जो पिंक और ब्लू कलर की होगी। सूत्रों के मुताबिक योग डे में पार्टिसिपेट करने वाले इन चटाई को घर भी ले जा सकेंगे।