![अजमेर : खादी का फैशन शो रविवार को अरबन हाट में अजमेर : खादी का फैशन शो रविवार को अरबन हाट में](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/10/urban-haat.jpg)
![Khadi fashion show on Gandhi Jayanti at Urban Haat ajmer](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/10/urban-haat.jpg)
अजमेर। भारत सरकार के सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्रालय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग तथा राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में गांधी जयन्ती के अवसर पर रविवार को वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में शाम 7 बजे खादी के फैशन शो का आयोजन किया जाएगा।
अजमेर मेरवाड़ा ग्राम सेवा मण्डल के खादी फैशन डिजाइनर अमरेश सिंह ने बताया कि इसफैशन शो के मुख्य अतिथि राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष शंभू दयाल डगूजर तथा विशिष्ट अतिथि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक बलधारी सिंह होंगे। इस फैशन शो में बच्चों, महिलाओं एवं पुरूषों के विभिन्न वस्त्रों का प्रदर्शन किया जाएगा।