नई दिल्ली। देशभर में खादी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाई गई है, जिसके तहत अब हर शुक्रवार को सभी सरकारी कर्मचारियों को खादी पहनकर दफ्तर जाना होगा।
यह प्रस्ताव खादी उत्पादन को बढ़ावा देने और छोटे-छोटे बुनकरों को प्रोत्साहन देने के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग समिति (केवीआईसी) ने केंद्र सरकार के पास भेजा है। केंद्र सरकार प्रस्ताव पर विचार कर रही है।
सूत्रों के अनुसार हालांकि प्रस्ताव में सरकारी कर्मचारियों को शुक्रवार को खादी पहनना अनिवार्य करने के लिए कहा गया है, लेकिन खादी पहनने को अनिवार्य ना बनाकर, स्वैच्छिक रखने पर विचार किया जा रहा है।
समिति का मानना है कि जनता से इस तरह की अपील करने के कारण खादी की बिक्री बढ़ सकती है। अगर हर सरकारी कर्मचारी खादी से बना सिर्फ एक कपड़ा भी खरीदे तो बिक्री में कई गुना बढ़ोतरी हो जाएगी। केंद्र सरकार में लगभग 35 लाख कर्मचारी हैं। इनमें रेलवे और रक्षाकर्मी शामिल नहीं हैं।
जानकारी हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं खादी को पसंद करते हैं और वह खादी का इस्तेमाल भी करते हैं। उन्होंने कई बार लोगों से खादी खरीदने की अपील भी की है, जिसका असर खादी की बिक्री पर भी पड़ा है।