उदयपुर। उदयपुर में बिनानी सीमेंट के संभागीय वितरक एसके खेतान एंड एसोसिएट्स के कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को कंपनी के अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में वितरकों को संबोधित करते हुए कंपनी के अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने डीलर्स के लिए वार्षिक बोनेन्जा स्कीम की जानकारी दी। साथ ही वार्षिक इंसेंटिव देने की भी जानकारी दी।
सलाहकार एचएल जैन ने कहा कि एकमात्र कंपनी है जिसने कैश एंड कैरी का काम किया। पारदर्शिता तो आई है जब 1980 के दशक में 50 किलो के बैग में 40 किलो सीमेंट पूरी मिलती थी तो खैर मानते थे। आज वो हालात नहीं है। आधा किलो भी कम सीमेंट आये तो कंज्यूमर को संभालना भारी है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजस्थान अजय दाधीच भी मौजूद थे।