कराची। पाकिस्तानी बल्लेबाज खालिद लतीफ पर पांच साल का प्रतिबंध और दस लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के छह अनुबंधों का उल्लंघन का दोषी पाए जाने के कारण पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधक पंचाट ने लतीफ पर यह प्रतिबंध लगाया है।
पंचाट का विस्तृत आदेश मंगलवार को जारी किया गया जिसमें पुष्टि की गई है कि तीन सदस्यीय पीठ ने लतीफ को उन सभी छह अनुबंधों के उल्लंघन का दोषी पाया है जिनसे संबंधित आरोप पीसीबी ने दुबई में फरवरी में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान स्पॉट फिक्सिंग मामले में उन पर लगाए थे।
गौरतलब है कि इससे पहले लाहौर हाईकोर्ट के पूर्व जज की अगुवाई वाला पंचाट पहले ही टेस्ट सलामी बल्लेबाज शार्जील खान पर पांच साल का प्रतिबंध लगा चुका है।