Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अंतर्राज्यीय बुर्काधारी गिरोह का पर्दाफाश, दो महिलाओं से 11 तोला सोना जप्त - Sabguru News
Home India City News अंतर्राज्यीय बुर्काधारी गिरोह का पर्दाफाश, दो महिलाओं से 11 तोला सोना जप्त

अंतर्राज्यीय बुर्काधारी गिरोह का पर्दाफाश, दो महिलाओं से 11 तोला सोना जप्त

0
अंतर्राज्यीय बुर्काधारी गिरोह का पर्दाफाश,  दो महिलाओं से  11 तोला सोना जप्त
khandwa police busts interstate burqa gang of jewellery thief
khandwa police busts interstate burqa gang of jewellery thief
khandwa police busts interstate burqa gang of jewellery thief

खंडवा। खंडवा पुलिस को बडी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय बुर्काधारी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर महिला चोरों को दबोचकर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

इनके द्वारा गुजरात, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी वारदातों को अंजाम दिया गया है। गत दिनों हरिगंज में बुर्का पहने तीन महिलाओं द्वारा एक ज्वलेरी दुकान में घुसकर लाखों के जेवरात का बाक्स उडा लिया था।

पुलिस द्वारा मामले की सघनता से जांच की जा रही थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व बुर्का पहनी महिलाओं के हाथों के आभूषणों के माध्यम से सुराग जुटाने में अपनी टीम लगा दी जिसके चलते दो महिला चोरों को पकडने में पुलिस को सफलता मिली है। एक अन्य महिला फरार है।

पुलिस अधीक्षक एमएस सिकरवार ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा बुर्काधारी महिलाओं एवं माल मश्रुका की पतारसी खंडवा जिला एवं महाराष्ट्र के विभिन्न जिलो धुलिया, बुलढाणा, नासिक, अमरावती में चोरी करने वाली साजिदा उर्फ अन्नो पति बसीर 30 साल निवासी कमलापुरा मालेगांव एवं रानी उर्फ नजमा पति नावेद आलम 33 साल निवासी गवलीवाडा मालेगांव को गिरफ्तार कर चोरी किए गए लगभग 11 तोले सोने के जेवरात बरामद किए गए। आरोपी महिलाओं को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक सिकरवार, अतिरिक्त अधीक्षक पुलिस गोपाल खांडेल, नगर अधीक्षक पुलिस शेष नारायण तिवारी, टीआई मोघट अनिल शर्मा, उपनिरीक्षक रामसिंग पटेल, उपनिरीक्षक अर्चनासिंह चौहान, भुवान वास्कले, सहायक उपनिरीक्षक राजू पाटील, आरक्षक सुनील सेंगर, आरक्षक गणेश, आरक्षक रफीक, महिला आरक्षक कला गडरिया आदि की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को दस हजार रूपए ईनाम दिए जाने की घोषणा की है।