देवरिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ‘खाट पर चर्चा’ कार्यक्रम पहले ही पड़ाव में फ्लाप हो गया है। नाराज किसानों ने अपना रूख स्पष्ट करते हुए कांग्रेस पार्टी की खाट खड़ी कर दी।
एक तो पहले से ही कम आए किसानों ने चर्चा में दिलचस्पी नहीं दिखाई। जैसे ही खाट पंचायत खत्म हुई, उस वक़्त अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला। लोगों में खटिया लूटने की होड़ मच गई। अनेक लोग खुद को जोखिम में डालकर खटिया लूटते और भागते देखे गए।
बता दें कि राहुल गांधी की खाट पर चर्चा कार्यक्रम के बाद किसानों ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया। कांग्रेस कमेटी के खाट पर चर्चा कार्यक्रम में गिनती में कम आए किसानों ने कार्यक्रम के तुरंत बाद ही अपने साथ दो से तीन खाट टांगी और अपने घर को बढ़ने लगे। जो लोग खटिया लूटने में नाकाम रहे, उनमें काफी गुस्सा देखा गया। वे खटिया तो तोड़ते देखे गए।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोका तो ग्रामीणों से नोकझोंक भी हुई। दिल्ली से देवरिया आई 1500 खाट में से पांच सौ खाट ही लगाई गई थी और उसमें भी तीन सौ से ज्यादा किसान अपने साथ लेते गये।
देवरिया से कुशीनगर के लिए निकले राहुल गांधी के सहयोगी कांग्रेसी नेतााओं को इस बाबत मालूमात हुई तो उन्होंने दो टूक कहा कि कांग्रेस के पास पर्याप्त खाट है और अभी कुशीनगर में ऐसा कुछ नहीं होने वाला।
राहुल गांधी के नेतृत्व में लम्बी यात्रा करनी है और किसानों के पक्ष में सारा विषय रखना है। फिर भी अगर किसान दो चार खाट ले गये तो कोई परवाह नहीं है।
वहीं देवरिया जनपद में खाट उठाए ले जा रहे किसानों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण को किस्से कहानी जैसा बताया है और कहा कि ऐसी कहानियां तो हमारे बुजुर्ग रोज ही सुनाते हैं।
सभा में क्या बोले राहुल
सभा के दौरान राहुल ने किसानों की कर्जा माफी और बिजली का बिल आधा करने की मांग की तथा यूपी की तस्वीर और तकदीर बदलने का वादा किया। राहुल ने कहा कि किसान की समस्या और दुख को वो मोदी जी के कानों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से किसानों के हक की लड़ाई लड़ी है। यूपीए सरकार ने किसानों के 70,000 करोड़ का क़र्ज माफ किया था। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि किसान खेती के साथ मजदूरी करने को मजबूर है।
https://www.sabguru.com/rahul-gandhi-khat-par-charcha-affected-due-to-heavy-rain-in-kushinagar/
देवरिया व कुशीनगर में राहुल गांधी करेंगे खाट पर चर्चा