Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
श्रद्धा और सेवा का अनूठा संगम बना खिंवाडा बालाजी का मेला – Sabguru News
Home India City News श्रद्धा और सेवा का अनूठा संगम बना खिंवाडा बालाजी का मेला

श्रद्धा और सेवा का अनूठा संगम बना खिंवाडा बालाजी का मेला

0
श्रद्धा और सेवा का अनूठा संगम बना खिंवाडा बालाजी का मेला
khinwara balaji mela 2016
khinwara balaji mela 2016
khinwara balaji mela 2016

विशाल सुथार
खिंवाड़ा। पाली जिले के खिंवाडा कस्बे में मंगलवार को खिंवाड़ा मेला समिति, बालाजी सेवा समिति व डगरीबाई मिश्रीमल अचलदास राठौड़ परिवार के संयुक्तत्वावधान में खिंवाड़ा बालाजी का एक दिवसीय धार्मिक मेला भरा। मेले में हजारों श्रद्धालुओं व मेलार्थियों ने बालाजी के दर्शन कर खुशहाली की कामना की एवं मन्नत मांगी।

मंगलवार सुबह नौ बजे बालाजी मन्दिर प्रांगण से पांच दर्जन से ज्यादा चार पहिया वाहनों, बैलगाडिय़ों व घोड़ों के संग बालाजी का भव्य वरघौड़ा निकला। जो रावला प्रांगण, मेन बाजार, मुख्ख्य बाजार, बस स्टैण्ड होता हुआ मेला प्रांगण पहुंचा। बालाजी की असवारी का आलम यह था कि मेलार्थियों व बालाजी के भक्तों से सरोबर शोभायात्रा के मार्ग पर पैर रखने का भी स्थान नहीं था। वरघौड़े में उड़ी गुलाल से कस्बे के सभी बाजार दो-तीन इंच तक पट गए। सैकड़ों नर-नारी नासिक ढोल व बैण्ड बाजों के संग जमकर झूमे एवं बालाजी मंडित भजनों व गीतों पर नाच-गान किया।

khinwara balaji mela 2016
khinwara balaji mela 2016

हर मोड़ पर शीतल पेयजल की व्यवस्था

बालाजी के भक्तों में मेलार्थियों की सेवा करने का जुनून किस कदर था कि इसका उदारण कस्बे के हर मोड़ व कदम-कदम पर अपने स्तर पर शीतल पेयजल के साथ-साथ नीबू पानी तथा अन्य ठण्डे पेय की व्यवस्था कर मेलार्थियों को बुलाबुलाकर सेवादारी की।

बालाजी महाप्रसादी में उमड़े श्रद्धालू

राठौड़ परिवार की ओर से ओयोजित महाप्रसादी में बड़ी संख्या में श्रद्धालू उमडे। सुबह १० बजे शुरू हुई महाप्रसादी में शाम पांच बजे तक पचास हजार से भी ज्यादा बालाजी भक्तों व मेलार्थियों ने महाप्रसादी ग्रहण की। महाप्रसादी की व्यवस्था में खिंवाड़ा व्यापार संघ, बालाजी मेला समिति व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मेला समिति के अध्यक्ष जंसवतसिंह उदावत व व्यापार संध के अध्यक्ष श्रीपाल वैष्णव के नेतृत्व में सहयोग किया।

khinwara balaji mela 2016
khinwara balaji mela 2016

हजारों लोगों ने मेले का उठाया लुत्फ

कोट नदी प्रंागण में लगे विशाल मेले में हजारों मेलार्थियों ने जहां अपनी क्षमतानुसार खरीददारी की वहीं युवाओं ने जमकर झूलों का लुत्फ उठाया। मेला परिसर में लगी मणिहारी व अन्य साजो सामानों की दुकानों पर महिलाओं ने भी जमकर खरीददारी की।

मेला आयोजक परिवार का किया बहुमान

खिंवाड़ा बालाजी सेवा समिति व ग्राम पंचायत की ओर से मेला आयोजक राठौड़ परिवार का बहुमान किया गया।

khinwara balaji mela 2016
khinwara balaji mela 2016

एक शाम बालाजी के नाम भजन संध्या

मेले से पूर्व सोमवार रात्रि को पूर्व सांसद पुष्प जैन, उप मुख्ख्य सचेतक मदन राठौड़, मारवाड़ जक्शन विधायक केशाराम चौधरी, रानी उप प्रधान किशोरसिंह राजपुरोहित, सोजत विधायक सजना आगरी, प्रदेश कांगेस सचिव खेतसिंह मेड़तिया, खिंवाडा सरपंच मोहन आचार्य, रानी कृषि मंडी के चेयरमेन गिरधारीसिंह मेड़तिया के अतिथि में आयोजित भजन संध्या में लेहरूदास एण्ड पार्टी व उमनोज रिया एण्ड पार्टी के साथ दो दर्जन भजन कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों ने भजन संध्या को अविस्मरणीय स्वरूप प्रदान किया। भजन संध्या में लेहरूदास सहित अन्य गायकों ने बालाजी मण्डित भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी तो श्रौता कर्तल ध्वनि के साथ झूम उठे। इस दौरान बालाजी भक्त नाचने लगे।

khinwara balaji mela 2016
khinwara balaji mela 2016

108 दीपों की हुई महाआरती

सोमवार शाम को बालाजी मन्दिर में 108 दीपों की महाआरती मेला आयोजक रमेश राठौड़, महेन्द्र राठौड़ एवं उनके परिवार की ओर से की गई। इस महाआरती को देखने के लिए कस्बावासी उमड़ पड़े।

इन्होंने भी की शिरकत

मेले के अवसर पर महाप्रसादी, बालाजी असवारी एवं मेले में खिंवाड़ा बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष जसंवतसिंह उदावत, महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष विजयराज जैन, खिंवाडा़ बालाजी ट्रस्ट के अध्यक्ष मिश्रीमल ढेलरिया वोरा, समाजसेवी चिमनाराम जाट, अमृत खंाटेड़, केवलचन्द माण्डोत, बालाजी ट्रस्ट के उप सचिव निर्मल, नरपतसिंह उदावत, व्यापार संघ के अध्यक्ष श्रीपाल वैष्णव, शैतानसिंह गोयल सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।