Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
क्लोई कार्दशियां गर्भवती न होने को लेकर चिंतित! – Sabguru News
Home Breaking क्लोई कार्दशियां गर्भवती न होने को लेकर चिंतित!

क्लोई कार्दशियां गर्भवती न होने को लेकर चिंतित!

0
क्लोई कार्दशियां गर्भवती न होने को लेकर चिंतित!
Khloe Kardashian Worries She Can't Get pregnant after getting bad news From Fertility Doctor on Kardashians
Khloe Kardashian Worries She Can't Get pregnant after getting bad news From Fertility Doctor on Kardashians
Khloe Kardashian Worries She Can’t Get pregnant after getting bad news From Fertility Doctor on Kardashians

लॉस एंजेलिस। बास्केटबॉल स्टार ट्रिस्टन थॉम्पसन के साथ डेटिंग कर रहीं रियलिटी टीवी स्टार क्लोई कार्दशियां को डॉक्टर से परामर्श के बाद पता चला है कि वह गर्भवती नहीं हो सकतीं। इसे लेकर वह चिंतित हो गई हैं।

रियलिटी शो ‘कीपिंग अप विथ द कार्दशियंस’ परिवार ने एक वीडियो में इस बात का खुलासा किया है। इसमें उन्हें अल्ट्रासाउंड कराते देखा जा सकता है, जिससे पता चलता है कि उनमें गिने-चुने फोलिकल्स हैं, जिनमें अडाणु रहते हैं।

एंड्रिया कॉस्टैंड का यौन उत्पीड़न के लिए बिल कॉस्बी ने माफी मांगी
..जब शो में माता-पिता के आने से भावुक हुए जावेद अली
दाहिने उंगली में अंगूठी न हो तब तक अकेली हूं : क्रिस्ले डिसूजा

डॉक्टर ने उन्हें बताया कि गर्भवती होने के लिए आवश्यक अवयव उनमें नहीं हैं। ये फोलिकल्स हैं, जिनमें अंडाणु रहते हैं, इससे यह पता चलता है कि आपका अंडाशय कितना युवा है। हम एक सामान 32 वर्षीय महिला में जितने फोलिकल्स की उम्मीद करते हैं, यह उसके मुकाबले बहुत कम है।

लेकिन क्लोई ने कहा कि मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि इस अपॉइन्टमेंट में ऐसा होगा। क्या मैं गर्भवती नहीं हो सकती?