नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से लापता स्नैपडील की इंजीनियर दीप्ति सरना शुक्रवार को 36 घंटे बाद संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर पहुंच गई। दीप्ति ने बताया कि चार लोगों ने उसका अपहरण किया था।
दीप्ति ने कवि नगर में अपने घर पहुंचने पर पुलिस को बताया कि बुधवार को वह गुडगांव स्थित स्नैपडील आॅफिस से लौट रही थी। वह वैशाली मेट्रो स्टेशन से शेयरिंग आॅटो में सवार हुई थी। इसी दौरान उसका चार लडकों ने अपहरण कर लिया।
दीप्ति ने कहा कि उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर एक बंद कमरे में रखा गया था। इससे पहले दीप्ति ने शुक्रवार सुबह अपने भाई के मोबाइल पर फोन कर बताया कि वह पानीपत से दिल्ली आ रही है। वह रेलगाडी में एक यात्री के फोन से बात कर रही है और वह सुरक्षित है।
वहीं दीप्ति के पिता ने कहा कि उनकी बेटी परिवार के साथ है। वह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि दीप्ति की आंख पर पट्टी बांधकर उसे अज्ञात स्थान पर छोड दिया गया था। एसएसपी ने बताया कि दीप्ती के अनुसार ऑटो में बैठने के बाद चार लोगों ने उसका अपहरण किया।
ऑटो में एक लड़की भी बैठी थी, जिसे चाकू दिखाकर उसे मेरठ तिराहे पर उतार दिया। नरेला रेलवे स्टेशन के पास उसे छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि दीप्ति के बयान की जांच की जा रही है। अपराधियों के स्केच तैयार किए जा रहे हैं।