कुआलंपपुर। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के सौतले भाई किम जोंग नम की हत्या रासायनिक हथियार में इस्तेमाल होने वाले पदार्थ से की गई थी। ये बातें मलेशियाई पुलिस ने शुक्रवार को कहीं।
गत 13 फरवरी को नम की हत्या हुई थी। मलेशियाई राष्ट्रीय पुलिस के प्रमुख खालिद अबू बकर ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि नम की आंखों की झिल्ली और चेहरे पर पोते गए रसायन ‘वीएक्स नर्व एजेंट’ थे।
उन्होंने कहा कि मलेशियाई रासायनिक हथियार कवेंशन कानून 2008 की अनुसूची 1 और साल 1993 में हुई अंतर्राष्ट्रीय शस्त्र नियंत्रण संधि के तहत वीएक्स नर्व एजेंट को एक रासायनिक हथियार के रूप में सूचीबद्ध है।
हालांकि मलेशियाई पुलिस ने जोंग नम की पहचान किम चोल के रूप में की थी, लेकिन उप प्रधानमंत्री अहमद जाहिद हमीदी ने कहा कि दूतावास के दस्तावेज बताते हैं कि उक्त मृत व्यक्ति किम जोंग नम थे और उत्तर कोरियाई शासक के भाई थे।
उनकी मौत हवाई अड्डा से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई थी। जहरीले रसायन के बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि वीएक्स नर्व एजेंट की दस मिलीग्राम की मात्रा या उसका एक बूंद किसी व्यक्ति की जान लेने के लिए काफी है।
यह ऐसा रसायन है जो मिनटों में लोगों को चेतना शून्य कर देता है। इसके संपर्क में आने के बाद लकवा मार देता है और श्वांस बंद हो जाता है। ब्रिटेन में साल 1950 के दशक में इसका सबसे पहले उत्पादन हुआ था।