प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने अमेरिका के साथ चल रही तनातनी से थोड़ा समय निकालकर अपने पत्नी के साथ प्योंगयांग में एक कॉस्मेटिक कारखाने का दौरा किया।
बीबीसी ने रविवार को बताया कि वह अपनी पत्नी और पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ इस नए कारखाने में पहुंचे। किम जोंग उन की पत्नी को सार्वजनिक तौर पर कम ही देखा जाता रहा है।
जिस जगह का किम जोंग ने दौरा किया, उसका 14 साल पहले उनके पिता किम जोंग इल दौरा कर चुके हैं।
इससे एक दिन पहले ही अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैट्टिस ने कहा था कि उनका देश उत्तर कोरिया के साथ किसी तरह का युद्ध नहीं चाहता।