Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मैंने न्यूड पोज खुद अपनी इच्छा से किए : किम – Sabguru News
Home Web मैंने न्यूड पोज खुद अपनी इच्छा से किए : किम

मैंने न्यूड पोज खुद अपनी इच्छा से किए : किम

0
kim kardashian
kim kardashian says her nude paper magazine shoot was an Art Project

लॉस एंजेलिस। हाल में एक समाचारपत्र पत्रिका के लिए न्यूड पोज देने वाली टेलीविजन रियलिटी स्टार किम कर्दशियां का कहना है कि उन्होंने ऎसा अपने लिए किया है।

किम ने मंगलवार को “द प्रोजेक्ट” शो के मेजबान पीटर हेलियर, फिफी बॉक्स, नतरशा बेलिंग और रोव मैकमानुस को बताया कि मेरे लिए यह फोटोशूट एक कला परियोजना है।

उन्होंने कहा कि मैंने “कीपिंग अप विद द कर्दशियांस” के पिछले संस्करण की एक पुरानी क्लिप देखी। मैं उस वक्त गर्भवती थी। मैं करीब आठ माह की गर्भवती थी और मैंने अपनी बहनों को देखा एवं कहा, “मुझे जब लगेगा कि मैंने अपनी पुरानी छरहरी काया वापस पा ली है, तो मैं एक न्यूड फोटोशूट दूंगी।

kim kardashian nude shoot
kim kardashian says her nude paper magazine shoot was an Art Project

किम ने कहा कि मैं यह नहीं कर रही हूं कि किसी और को ऎसा करना चाहिए, लेकिन मेरे लिए यह एक कला परियोजना है, जो मुझे आत्मविश्वास से लबरेज और अच्छा महसूस करवाने जा रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here