Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
किम कर्दाशियां बच्चों संग स्केटिंग करती नजर आईं – Sabguru News
Home Entertainment किम कर्दाशियां बच्चों संग स्केटिंग करती नजर आईं

किम कर्दाशियां बच्चों संग स्केटिंग करती नजर आईं

0
किम कर्दाशियां बच्चों संग स्केटिंग करती नजर आईं
Kim Kardashian tries out ice-skating with children
Kim Kardashian tries out ice-skating with children
Kim Kardashian tries out ice-skating with children

लॉस एंजेलिस। रियलिटी टेलीविजन स्टार किम कर्दाशियां अपने बच्चों सैंट और नॉर्थ के साथ आइस स्केटिंग का लुत्फ उठाती नजर आईं। कुछ तस्वीरों में किम शनिवार को क्रिसमस पार्टी के दौरान सैंट और नॉर्थ के साथ आइस स्केटिंग रिंग में छुट्टियों का मजा लेती नजर आ रही हैं।

एक तस्वीर में नजर आ रहा है कि किम (37) अपने दो साल के बच्चे सैंट को बर्फ पर स्केटिंग करना सिखा रही हैं।

इस मौके पर किम ने एक मोटी स्वेटशर्ट व स्वेट पैंट पहन रखी थी। वहीं उनके बाल एकदम सीधे नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में किम, नॉर्थ का हाथ पकड़कर उसके साथ स्केटिंग कर रही हैं।