धर्मशाला। महाराष्ट्र में सूखे के चलते उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद वहां से शिफ्ट हुए मैचों के चलते धर्मशाला को बंधी मैच मिलने की उम्मीद खत्म हो गई है। महाराष्ट्र में बनी इस स्थिति के बाद धर्मशाला में प्रस्तावित तीन मैच अब धर्मशाला की बजाय मोहाली में ही होंगे।
एचपीसीए प्रवक्ता संजय शर्मा ने धर्मशाला को मैच न मिलने का ठीकरा प्रदेश सरकार पर फोड़ा है। संजय शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र में बनी इस स्थिति के बाद पंजाब किंग्ज इलैवन ने धर्मशाला को अपना होम ग्राउंड मानते हुए 7, 9 और 15 मई को तीन मैच यहां करवाने के लिए एचपीसीए से संपर्क साधा।
एचपीसीए की ओर से धर्मशाला में मैच करवाने का हवाला देते हुए 21 अप्रेल को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कार्यालय को एक पत्र भेजकर उनसे मैचों के लिए सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई थी लेकिन सरकार की ओर से कोई भी लिखित आश्वासन न मिलने के कारण पंजाब किंग्ज इलैवन प्रबंधन ने यहां मैच नहीं करवाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि पंजाब किंग्ज इलैवन अब इन तीनों मैचों का आयोजन अपने होम ग्रांउड मोहाली में ही करवाएगा। किंग्ज इलैवन पंजाब ने इस बाबत आईपीएल ग्वर्निंग कांउसिल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला को जानकारी दे दी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले टी-20 विश्वकप के दौरान भारत-पाक मैच का शिफट करवाकर धर्मशाला ही नहीं पूरे प्रदेश की जगहसाई करवाई, वहीं अब आईपीएल मैचों के लिए सुरक्षा को लेकर सरकार का ढुलमुल रवैये से धर्मशाला से आईपीएल मैच भी छिन गए हैं।
उन्होंने सरकार पर खेल विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैचों को लेकर सुरक्षा को अपनी स्थिति सपष्ट ने करने से एक बार फिर वीरभद्र सरकार ने अपनी खेल विरोधी नीति को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सिर्फ अखबारों में ही सुरक्षा मुहैया करवाने के बयान दिए जबकि लिखित तौर पर कोई गांरटी नही दी गई।