सागर/भोपाल। किन्नर संघ की सदस्य और सागर की पूर्व महापौर कमला बुआ ने सरकार की सोना रखने वाली पॉलसी पर सवाल उठाते हुए कहा है, कि यदि सरकार ने महिला और पुरुषों पर सोना रखने की लिमिट तय की है तो किन्नरों को कितना सोना रखना है।
कमला बुआ का कहना है कि महिलाओं को 500 ग्राम सोना और पुरूषों को 100 ग्राम सोना रखने की बात कहीं है, तो थर्ड जेंडर को क्यों छोड़ दिया है। यदि सरकार हमें अधिकार नहीं दे सकती है, तो इच्छा मृत्यु दे दे।
कमला बुआ ने सरकार से किन्नरों को 1 किलो सोना रखने की मांग की है। उल्लेखनीय है, कि कमला बुआ ने इस बात को लेकर चौंकाने वाला प्रश्न खड़ा किया है, कमला बुआ सन् 2009 में सागर नगर निगम की निर्दलीय सीट से महापौर चुनी गई थीं।
बाद में उन्होनें बीजेपी का दामन थामा था। उसके बाद जिला कोर्ट में उनके खिलाफ चुनाव में गलत जानकारी देने पर चुनाव शून्य कर दिया था।