मुंबई। फिल्म निर्मात्री किरण राव ने बच्चों में इंटरनेट की लत को लेकर चिंता व्यक्त की है और उनका मानना है कि यह माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वह यह तय करें कि बच्चों को कितनी देर ऑनलाइन समय व्यतीत करना है।
किरण ने बताया कि मेरा एक पांच साल का एक बच्चा है। मुझे भी बच्चों में इंटरनेट की लत का सामना करना पड़ा है।
उन्होंने यहां पर एक बयान में कहा कि एक माता-पिता होने के नाते, एक मां होने के नाते हमारी एक जिम्मेदारी बनती है कि आप उनको कितना समय इंटरनेट पर बिताने देते हैं और आप उन्हें कितना प्रतिबंधित कर देते हैं। एक बच्चे के रूप में वे उन्हें बाहर जाकर खेलने की जरूरत है और एक-दूसरे से संपर्क बढ़ाने की जरूरत है।
किरण सुपरस्टार आमिर खान की पत्नी हैं। वह आगामी मुंबई जुनियरथोन का समर्थन कर रही हैं जो चार दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
पिछले साल हर्शाली मल्होत्रा, दर्शील सफारी सहित कई अन्य बाल कलाकारों ने समारोह में शिरकत की थी और जैकलीन फर्नांडीस, विवेक ओबराय और शरमन जोशी जैसे अभिनेताओं ने इसका समर्थन किया था। ‘धोबी घाट’ की निर्मात्री ने बच्चों की जीवनशैली बदलने की जरूरत पर भी बल दिया।