जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित मुहाना मंडी में भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय अधिवेशन स्थल पर किसानों के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी में स्थल में आदर्श क्रेडिट को – ऑपरेटिव सोसाइटी ने आदर्श पवेलियन में अपने सामाजिक सेवा कार्यों को प्रदर्शित किया हुआ है।
प्रदर्शनी का अवलोकन करते राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया तथा खासतौर पर आदर्श सोसाइटी के पवेलियन को देखकर रुकीं एवं संस्था की कार्यप्रणाली की जानकारी पाने में उत्सुकता दिखाई।
वे पवेलियन में आईं, जहां सोसाइटी के प्रबंध निदेशक राहुल मोदी ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। मोदी ने उन्हें आदर्श क्रेडिट को – ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे सामजिक सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने देश व्यापी रक्त उपलब्धता परियोजना तथा निःशुल्क रोज़गार प्रशिक्षण सेवाओं की भी प्रशंसा की। एक सहकारी संस्था द्वारा इस प्रकार के प्रयासों को मुख्यमंत्री ने अनुकरणीय बताया। उन्होंने सोसाइटी को अपनी शुभकामनाएं दीं।