भोपाल/सीहोर। सीहोर के शेरपुर में आयोजित किसान महासम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि छोटी सी जगह पर इतने बड़े कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए धन्यवाद और मध्य प्रदेश के किसानों को मेरा नमन।
प्रदेश की कृषि विकास दर की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एक समय था जब मध्य प्रदेश बिमारू राज्यों की श्रेणी में आता था। यहां की कृषि विकास दर काफी पीछे थी लेकिन भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में मध्य प्रदेश के किसानों ने कृषि के क्षेत्र में कामयाबी का नया इतिहास रचा हैं।
प्रदेश को लगातार चार बार कृषि कर्मण अवार्ड मिलने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के आर्थिक विकास में मध्य प्रदेश का बड़ा योगदान हैं। चार बार कृषि कर्मण अवार्ड जीतना मामूली बात नहीं हैं। कृषि कर्मण अवार्ड उन लाखों किसानों का अवार्ड हैं जिनकी मेहनत से यह संभव हो पाया हैं।
बीमा योजना का लाभ मिलने से किसानों की परेशानी दूर होगी
अपने संबोधन में फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पहले बीमा कंपनियां किसानों की मजबूरी का फायदा उठाती थी। बीमा की राशि मंजूर होने में चार चार मौसम निकल जाते थे लेकिन अब बीमा योजना से जुडऩे के बाद किसानों की हर परेशानी दूर हो जाएगी।
अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि अटल सरकार ने भी किसानों के हित में विशेष प्रयास किए थे और वर्तमान सरकार ने भी किसानों को लाभ दिलाने के लिए बहुत काम किए हैं।
प्रधानमंत्री ने की बीमा योजना से जुडऩे की अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों से फसल बीमा योजना से जुडऩे की अपील करते हुए कहा कि जितने किसान बीमा से जुड़ेगें सरकार की तिजोरी उतनी ही भरेगी। देशभर का किसान अन्न का भंडार भर रहा हैं। किसानों ने हर मुश्किल झेलकर फसल की पैदावार को बरकरार रखा।
बीमा योजना के लिए किसानों का विश्वास जीतना था बड़ी चुनौती
सरकार के सामने किसानों में विश्वास पैदा करने की बड़ी चुनौती थी। किसान पहले फसल बीमा योजना के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन सरकार ने किसानों का विश्वास जीता जिसका नतीजा आज सभी के सामने हैं।
फसल बीमा योजना के तहत किसानों को बारिश नहीं होने पर भी बीमा की मदद मिलेगी। 25 फिसदी की बीमा योजना का लाभ तुरंत मिलेगा। कटी हुई फसल को बारिश से नुकसान होने पर उसका भी बीमा भुगतान किया जाएगा।