सिरोही। जिला मुख्यालय पर उदयपुर की कंचन सेवा संस्थान के सहयोग व लायंस क्लब के सौजन्य से शुक्रवार को तीन दिवसीय (4 से 6 सितम्बर, 2015) कमर घुटना दर्द निवारण प्राकृतिक चिकित्सा शिविर शुरू होगा।
लायंस क्लब सिरोही के अध्यक्ष महेश टांक ने बताया कि एसपी बंगले के सामने स्थित राजकंवर पीसी अग्रवाल वेलफेयर ट्रस्ट फिजियोथेरेपी सेंटर में सौ रुपये जमा करवाकर पीडित अपना पंजीयन करवा सकते हैं। चिकित्सा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद नम्बर के अनुसार चिकित्सा की जाएगी। पीडित को अपना पुराना मेडीकल रेकर्ड भी साथ लाना होगा। शिविर का उद्घाटन गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान राज्यमंत्री ओटाराम देवासी व जिला कलक्टर वी सरवन कुमार के मुख्य आतिथ्य तथा जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया व सिरोही सभापति ताराराम माली के विशिष्ट आतिथ्य में होगा।
यह होगा उपचार
टांक ने बताया कि शिविर प्रतिदिनि सवेरे 11 से शाम चार बजे तक चलेगा। इसमें बिना आॅपरेशन प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा उपचार किया जाएगा। इसमें घुटनों की ग्रीस खतम होना, लिगामेंट के कमजोर होने, सूजन होना, पानी भरना, उठने बैठने में परेशानी होने, पालमी मारकर नहीं बैठ पाने, चलते समय आवाज होने, दर्द का अधिक होना, हड्डियों का घिसने व कमजोर होने की बीमारी का उपचार किया जाएगा।
वहीं कमर की मनको की तकलीफ, सोते व बैठते समय दर्द होने, कमर मे दर्द व सूजन होने, हड्डियों के कमजोर होने, नींद कम आने, खडे रहने में दर्द होना, कमर के झुक जाने, गदियों के दब जाने की बीमारी का उपचार किया जाएगा।