Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
know the benefits of drinking water in night
Home Health जानिए, आखिर क्यों फायदेमंद होता हैं सोने से पहले पानी पीना

जानिए, आखिर क्यों फायदेमंद होता हैं सोने से पहले पानी पीना

0
जानिए, आखिर क्यों फायदेमंद होता हैं सोने से पहले पानी पीना
know the benefits of drinking water in night
know the benefits of drinking water in night
know the benefits of drinking water in night

पानी हमारे जीवन के लिये सबसे महत्वपूर्ण होता है। इंसान बिना खाने के 40 दिनों तक जिंदा रह सकता है लेकिन बिना पानी के वह दो दिन भी जिंदा नहीं रह सकता। बहुत से लोग दिन में उतना पानी नहीं पीते, जितना कि उनके शरीर के लिये जरुरी होता है। इसलिये आज हम जानेंगे कि सोने से पहले अगर पानी पीया जाए तो, उसके क्‍या स्‍वास्‍थ्‍य वर्धक फायदे होते हैं।

*रात के समय में पानी पीना हमारे दिल के लिए भी अत्यंत लाभकारी होता है इससे हमें कभी दिल की बीमारी नहीं लगती है। पानी का सेवन करने दिल से संबंधित बीमारियों का खतरा कम होने लगता है और शरीर में खून का संचार ठीक रखता है।

*रात को सोने से पहले पानी पीने से आपका तनाव कम होता है और नींद अच्छी आती है।

*जब हम रात को सोने से पहले पानी का सेवन करते हैं तो इससे हमारे शरीर के अंदर नई कोशिकाओं का निमार्ण होता है जो मांसपेशियों को मजबूत बनाती है। खड़े होकर पानी पीना जहर के सामान है। यही नहीं यह इंसान के लिए जानलेवा भी हो सकता है। इसलिए हमेशा बैठ के पानी पिए।

*सुबह के समय में यदि आप नियमित पानी पीते हैं तो इससे शरीर की गंदगी साफ होती है। और यह गंदगी पेशाब के जरिए बाहर निकल जाती है। और शरीर साफ हो जाता है और शरीर में ताजगी और उर्जा भी आती है। पानी का सेवन करने से शरीर का खून साफ होता है और चेहरे पर कांति आती है।

*कई लोगों को हार्ट या किडनी से जुड़ी समस्‍या होती है उनको रात में पानी पीने से बचना चाहिये और दिन में ही पर्याप्‍त पानी पी लेना चाहिये। रात को सोने से पहले पानी पीने से खोया हुआ तरल पदार्थ वापस आ जाता है। ऐसा करने से हमारी बॉडी दूसरे दिन फिर से एक्‍टिव हो जाती है।

*रात को पानी पिने से शरीर की कैलोरीज़ प्राकृतिक तरीके से कम होती है। यदि ठंडा पानी पिएंगे तो आपकी बॉडी को उसे बर्न करने में कठिनाई आएगी जिससे शरीर से ज्‍यादा मात्रा में कैलोरीज बर्न होगी।