Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जानिए कचरे के ढेर से रॉक गार्डन बनाने तक का सफर - Sabguru News
Home Azab Gazab जानिए कचरे के ढेर से रॉक गार्डन बनाने तक का सफर

जानिए कचरे के ढेर से रॉक गार्डन बनाने तक का सफर

0
जानिए कचरे के ढेर से रॉक गार्डन बनाने तक का सफर
Know the journey from a trash to a rock garden
Know the journey from a trash to a rock garden
Know the journey from a trash to a rock garden

यदि आपने अपने मन में किसी काम को करने की ठान ली तो फिर किसी भी परिस्थितियों में आपको वो काम पूरा कर दिखाना ही होता है। वो किसी भी हालत में अपना काम पूरा कर दिखाते है फिर चाहे उसके लिए उन्हें किसी भी मुसीबत का सामना करना पड़े।  चंडीगढ़ के रॉक गार्डन का निर्माण करने वाले शिल्पकार नेकचंद भी ऐसे ही एक शख्स है, उन्होंने कचरे के एक ढेर को बेहद ही खूबसूरत जगह बना दी। नेकचंद अपनी ड्यूटी के बाद पुरे शहर से टुटा-फूटा सामान उठाकर लाते साथ ही जंगलो की भी सफाई कर वहां कुछ क्रिएटिव करने की सोचते। नेकचंद ने ऐसे करते-करते थोड़े ही समय में चार एकड़ जमीन पर कलाकृतिया बना ली।  लेकिन सरकार इसके विरोध में थी। बहुत से लोग उनके समर्थन में आ गए. और आख़िरकार सरकार ने इस जगह को गार्डन बनाने की अनुमति दे ही दी। 1976 में रॉक गार्डन का निर्माण हुआ था।  यहाँ कंक्रीट पर मिट्टी का लेप चढ़ाकर करीब 5,000 कलाकृतिया बनाई गई है।

इस मुस्लिम देश की करेंसी पर छपी है भगवान गणेश की तस्वीर

यह है दुनिया का सबसे खतरनाक आइलैंड

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE