Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कमर दर्द को 5 मिनट में दूर भगाने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे – Sabguru News
Home Health कमर दर्द को 5 मिनट में दूर भगाने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

कमर दर्द को 5 मिनट में दूर भगाने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

0
कमर दर्द को 5 मिनट में दूर भगाने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे
know the tips to remove back pain

know the tips to remove back pain

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

आजकल दिनभर बैठे रहने से कमर का दर्द बढ़ने लगता हैं. इतना ही नहीं कमर का दर्द इतना दर्दनाक होता हैं की हम बैठ भी नहीं सकते। कमर दर्द भी तरह तरह के होते हैं। कमर दर्द कभी-कभी इतना भयंकर होता है कि रोगी तड़प उठता है। इस दर्द में इंसान के लिए उस वक़्त बैठना-उठना और यहां तक कि बिस्तर में करवट बदलना भी कठिन हो जाता है। आपको भी कमर दर्द होता हैं तो ये उपाए करे।

जाने कैसे बच सकते हैं आप कमर दर्द की समस्या से

*नीचे रखी कोई वस्तु उठाते वक्त पहिले अपने घुटने मोडें फ़िर उस वस्तु को उठाएं।

*भोजन में पर्याप्त लहसुन का उपयोग करें।(VIDEO: नौजवान क्यों जाते है GOA घूमने) लहसुन कमर दर्द का अच्छा उपचार माना गया है।

*गूगल कमर दर्द में अति उपयोगी घरेलू चिकित्सा है।(VIDEO: मिलये बच्चो के आतिफ से या उनसे भी खतरनानक, हंसी नहीं रुकेगी) आधा चम्मच गूगल गरम पानी के साथ सुबह-शाम सेवन करें।

*चाय बनाने में 4 कालीमिर्च के दाने, 2 लौंग पीसकर और थौडा सा सूखे अदरक का पावडर डालें। (VIDEO: चौटी काटने वाला कौन- एलियन | चुड़ैल | तांत्रिक)दिन मे दो बार पीते रहने से कमर दर्द में लाभ होता है।

*सख्त बिछोने पर सोयें। औंधे मुंह पेट के बल सोना हानिकारक है।

*2 ग्राम दालचीनी का पावडर एक चम्मच शहद में मिलाकर दिन में दो बार लेते रहने से कमरदर्द में शांति मिलती है।

कमर दर्द पुराना हो तो शरीर को गर्म रखें और गरम वस्तुएं खाऎं।

अगर आप खाते हैं अंडे तो कभी न करें जर्दी अलग

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE