Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जानिए क्यों गुदगुदी होने पर आती है हंसी – Sabguru News
Home Lifestyle जानिए क्यों गुदगुदी होने पर आती है हंसी

जानिए क्यों गुदगुदी होने पर आती है हंसी

0
जानिए क्यों गुदगुदी होने पर आती है हंसी
Know why laughter comes when tickling
Know why laughter comes when tickling
Know why laughter comes when tickling

जब कोई हमारे गुदगुदी करता है तो एक अजीब सा अहसास होता है और हमें हांसी आती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है।  गुदगुदी होने पर दिमाग का वह हिस्सा सक्रिय होता है जिससे व्यक्ति को दर्द का अनुभव होता है और इसी कारण गुदगुदी करने पर मस्तिष्क व्यक्ति को पहले ही सतर्क कर देता है। यही कारण है कि जब कोई व्यक्ति बेहद गुस्से में होता है उस समय उस व्यक्ति को गुदगुदी का एहसास कम होता है और उसे हंसी नहीं आती। जब हम कुछ को गुदगुदी करते हैं तो हमें किसी भी प्रकार का भय नहीं रह जाता है और ऐसे में हमारा दिमाग के दूसरे हिस्सों को मिलने वाले संवेदात्मक संकेतों को कण्ट्रोल कर लेते है जिस कारण हमे खुद को गुदगुदी करने पर हंसी नहीं होती।

समय से पहले यौवन कम करता है सीखने की क्षमता

ये खबर उन गर्ल्स के लिए जो बनने वाली है किसी की दुल्हन

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE