नए कपड़े हम सभी के जीवन में काफी महत्व रखते हैं छोटे बच्चों को नए कपड़े पहनकर खुशी मिलती है और बड़े लोगों के अंदर नए कपड़ों को पहनकर कॉन्फीडेंस आता है। कभी-कभी आप जो कपड़े खरीदते हैं, वो आपको इतना पसंद हो जाता है कि आप उसे घर जाकर जल्द से जल्द पहनना चाहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि पहली बार हर नए कपड़े को पहनने से पहले उसे एक बार ज़रूर धो लेना चाहिए? कपड़ों को शॉपिंग बैग से सीधे निकाल कर उसे अपने शरीर पर पहन लेना आपकी बॉडी के लिए खतरनाक हो सकता है और आपकी सेहत बिगाड़ सकता है।
जानिए बियर्ड लुक रखने के फायदे
जब आप जो कपड़े शॉपिंग करके घर लाते हैं, उसके साथ आप बहुत सारे कीटाणुओं को भी अपने साथ ले आते हैं। आप ही की तरह हर खरीदार कपड़े खरीदने से पहले उसे पहन कर ट्रायल लेना पसंद करता है जिससे उसका पसीना उन कपड़ों के साथ आ जाता है। जिसने भी उन कपड़ों को पहना हो वह त्वचा रोग से ग्रसित हो या उसे कोई संक्रामक बीमारी हो इसलिए नये कपड़ों को पहनने से पहले धोने की आदत डाल ले।
आॅफिस में इन टिप्स को अपनाकर कर सकते है वजन कम