इलाहाबाद। ज्यादातर लोग जो ऑनलाइन बैंकिंग नहीं करते वे अपना बैंक अकाउंट बैलेंस जानने के लिए एटीएम जाते हैं और वहां पर काफी देर लाइन में खड़े होने के बाद वह अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर पाते है।
कुछ लोग तो एटीएम का प्रयोग भी नहीं करते और बैंक में जाकर काफी देर तक इंतजार करने के बाद पासबुक में एंट्री करवाकर अपना बैलेंस जान पाते हैं।
नागरिकों की सुविधा के लिए अब ज्यादातर बैंकों ने महीने भर में किये जाने वाले एटीएम लेन-देनों को सीमित कर दिया है और इन लेन-देनों में बैलेंस चेक करना या मिनी स्टेटमेंट निकलवाना जैसे लेन-देन भी शामिल है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप तय सीमा से ज्यादा एटीएम का प्रयोग करते है तो आपको हर लेन-देन पर अलग से शुल्क चुकाना पड़ेगा।
इसीलिए बैंकों में ऐसी व्यवस्था है कि एक मिस्ड काल कर आप अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। आपको यह मिस्ड कॉल अपने रजिस्टर्ड मोबाइल (जो नम्बर बैंक में दर्ज हो) नंबर से ही करना होगा और अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप बैंक जाकर अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड करवा सकते हैं।
बैलेंस जानने के लिए आपको दो रिंग का मिस्ड कॉल देना होगा और कुछ ही देर आपको एक एस.एम.एस प्राप्त होगा जिसमे आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी।
पंजाब नेशनल बैंक 18001802222, आईसीआईसीआई बैंक 02230256767, ऐक्सिस बैंक 09225892258, आंध्रा बैंक 09223011300, बैंक ऑफ बड़ौदा 09223011311, एचडीएफसी बैंक 18002703333, यस बैंक 09840909000, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 09223866666, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 09223009292, यूको बैंक 09278792787, विजया बैंक 18002665555, आईडीबीआई बैंक 09212993399, इलाहाबाद बैंक 09224150150, धनलक्ष्मी बैंक 08067747700, बैंक ऑफ इंडिया 02233598548, सिंडीकेट बैंक 09664552255, केनरा बैंक 09289292892, कोटक महींद्रा बैंक 18002740110, भारतीय महिला बैंक 09212438888, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 09222250000, कर्नाटका बैंक 18004251445, मिनी स्टेटमेंट के लिए 18004251446, इंडियन बैंक 09289592895, बैंक आॅफ महाराष्ट्र 09222281818, फेडरल बैंक 08431900900, इंडियन ओवरसीज बैंक 04442220004, साउथ इंडियन बैंक 09223008488 आदि हैं। आपको अपनी बैंक के अनुसार निम्न नम्बर पर मिस्ड कॉल देना होगा।