नई दिल्ली। कोडक ने सोमवार को घोषणा की कि फोटोग्राफी को ध्यान में रखकर बनाया गया स्मार्टफोन एकट्रा अब देश में फ्लिपकार्ट पर 19,990 रुपए में उपलब्ध है। एकट्रा स्मार्टफोन अमरीका और यूरोप में पहले से ही बिक रहा है और इसे बेहतरीन तस्वीरें और मीडिया प्रबंधन के लिए बनाया गया है।
बुलिट समूह (मोबाइल डिवाइस बनाने और बेचने का कोडक ने इसी कंपनी को लाइसेंस दिया है) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर स्टीफेंस ने एक बयान में कहा कि कोडक एकट्रा स्मार्टफोन बेहतरीन फोटोग्राफी करने के लिए बनाया गया है। इसमें आरएडब्ल्यू को समर्थन दिया गया है। ये सब हमारे ग्राहकों की रचनात्मकता को बढ़ावा देंगे।
कैनन का ‘ईओएस 6डी मार्क 2 डीएसएलआर’ कैमरा लांच
नोकिया 105 भारत में लांच, जल्द आएगा ‘130’ कीमत 999
माइक्रोमैक्स का ‘कैनवस 1 लॉन्च, कीमत 6999 रुपए
पैनासोनिक का 5,000 mAh की बैटरी के साथ ‘P55 Max’ लॉन्च
इस स्मार्टफोन में 21 मेगापिक्सल का एफ 2.0 अपरचर के साथ पिछला कैमरा, 13 मेगापिक्सल का फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ) के साथ अगला कैमरा है, जिसका अपरचर एफ2.2 है।
यह डिवाइस हेलियो के एक्स 20 डेकाकोर प्रोसेसर पर चलता है तथा एंड्रायड मार्शमैलो ओएस पर आधारित है। इसमें एडिटिंग सॉप्टवेयर ‘स्नैपसीड’ दिया गया है।