Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
kokrajhar : 13 killed, 18 injured in militants attack
Home Northeast India Assam कोकराझार हमले में 13 मरे, दो आतंकी जिन्दा दबोचे

कोकराझार हमले में 13 मरे, दो आतंकी जिन्दा दबोचे

0
कोकराझार हमले में 13 मरे, दो आतंकी जिन्दा दबोचे
kokrajhar : 13 killed, 18 injured in militants attack
kokrajhar : 13 killed, 18 injured in militants attack
kokrajhar : 13 killed, 18 injured in militants attack

गुवाहाटी/कोकराझार। असम के कोकराझार में हुए आतंकी हमले में अब तक आतंकी समेत 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। दो आतंकी पकडे गए हैं और छह आतंकियों की तलाश जारी है।

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने हत्याओं की भर्त्सना की और अधिकारियों को घायलों को चिकित्सा सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया। उन्होंने वित्त, शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वकर्मा को मौके पर जाकर हालात का जायजा लेने को कहा है।

मौके पर पहुंचे बिस्वकर्मा ने कहा है कि दो उग्रवादियों को पकड़ा गया है और पुलिस को छह अन्य की तलाश है। हालांकि उन्होंने इसे अपना आकलन करार दिया है। उन्होंने कहा है कि थाना प्रभारी से मेरी अभी बात नहीं हुई है।

मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि विवरण अभी आ रहा है इसलिए कुछ देर इंतजार करना चाहिए ताकि मरने वालों की संख्या के साथ ही सुरक्षा बलों द्वारा पकड़े गए उग्रवादियों की संख्या का भी पता चल सके।

असम के पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय ने कहा है कि सुरक्षा बल सक्रिय हैं और एक संदिग्ध उग्रवादी को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा है कि हम सघन अभियान चला रहे हैं।

पुलिस को अब तक 13 शव मिले हैं और इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है क्योंकि उग्रवादियों के आसपास की इमारतों में छिपे होने का संदेह है।

पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की है और घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। घायलों की संख्या के बारे में अभी भी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है।

निचले असम के कोकराझार जिले के बालाजान तिनाली इलाके में शुक्रवार की दोपहर 12.30 बजे के आसपास अचानक गोलीबारी की आवाज सुनकर पूरे इलाके में भय का माहौल उत्पन्न हो गया था। गोलीबारी के बाद एक जोर की आवाज सुनी गई।

माना गया कि संभवतः ये ग्रेनेड का विस्फोट हो सकता है। सूत्रों ने बताया है कि आज दिनदहाड़े एक युवक ने स्वचालित हथियार लेकर कोकराझार जिले के बालाजान तिनाली में अचानक गोलीबारी आरंभ कर दी। लोग डरकर दुकान छोड़कर भागने लगे।

इसी बीच एक जोर की आवाज सुनी गई, जिसके बाद आग लग गई। घटनावाले इलाके से काला धुंआ उठता देखा गया है। पुलिस के पहुंचने पर पुलिस दल व आतंकी के बीच कुछ देर तक गोलीबारी जारी रही। पुलिस ने इसे आतंकी कार्रवाई करार दिया है।