कोलकाता। कोलकाता के होचीमिन सरणी स्थित पार्क होटल में आग लगने से दो लोगों की जल कर मौत हो गई। गुरुवार तड़के 2.55 बजे होटल की पहली मंजिल पर स्थित किचेन में अचानक आग लग गई। इस घटना से होटल के अंदर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।
कुछ लोग जान बचाने के लिए होटल की खिड़कियों से कूद कर बाहर निकलने लगे। घटना की खबर मिलते ही दमकल के दस र्इंजन मौके पर भेजे गए। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन टीम भी मौके पर पहुंची।
आग बुझाने के लिए होटल की खिड़कियों पर लगे शीशे तोड़े गए। हालांकि जब तक दमकल व आपदा प्रबंधन टीम के सदस्य होटल के अंदर प्रवेश कर पाते तब तक दो लोगों की झुलसने से मौत हो चुकी थी।
दमकल कर्मियों ने होटल की चौंथी व पांचवी मंजिल से एक-एक व्यक्ति को झुलसी हुई अवस्था में निकाल कर एसएसकेएम अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इधर, बचाव कर्मियों ने 31 लोगों को होटल से सुरक्षित बाहर निकाला। इनमे होटल कर्मी व गेस्ट शामिल थे। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दमकल व आपदा प्रबंधन टीम का कहना है कि होटल में अग्नि शमन के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।