Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
22 की मौत, 100 से ज्यादा को मलबे में तलाश रहा एनडीआरएफ का बचाव दल - Sabguru News
Home Breaking 22 की मौत, 100 से ज्यादा को मलबे में तलाश रहा एनडीआरएफ का बचाव दल

22 की मौत, 100 से ज्यादा को मलबे में तलाश रहा एनडीआरएफ का बचाव दल

0
22 की मौत, 100 से ज्यादा को मलबे में तलाश रहा एनडीआरएफ का बचाव दल
Kolkata flyover collapse : 21 killed, several trapped in flyover collapses
Kolkata flyover collapse
Kolkata flyover collapse : 21 killed, several trapped in flyover collapses

नई दिल्ली। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक ओपी सिंह ने गुरूवार को कहा है कि उत्तर कोलकाता में ढहे पुल के मलबे के नीचे दबे लोगों को जिंदा बचाना हमारी प्राथमिकता है।

जानकारी हो कि गुरूवार को अचानक निर्माणाधीन पुल ढहने से मलबे में दबकर 22 की मौत हो गई। हादसा कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में हुआ है। मलबे में कुछ और मजदूरों के दबे होने की आशंका है। मलबे में और कितने लोग दबे हुए इसका पता अब तक नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि मलबे में 100 से ज्यादा लोग दबे हो सकते हैं।

एनडीआरएफ के महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि मुझे बताया गया था कि 100 मीटर का एक फ्लाईओवर गिर गया है। मलबे के नीचे फंसे लोगों को बचाना हमारी प्राथमिकता है।

इस अभियान में हमारी टीमें कैमरा, एयर बैग तथा विशेष उपकरणों का प्रयोग कर रही हैं। इस बीच एनडीआरएफ की और टीमें कोलकाता पहुंच रही है। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने ढहे पुल के मलबे के नीचे लगभग 150 लोगों के दबे होने की आशंका जताई है।

उन्होंने कहा कि उत्तर कोलकाता में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिर जाने की खबर मिलते ही हमने राज्य प्रशासन से तुरंत संपर्क किया। हमने राज्य राहत आयुक्त से बात करते ही कोलकाता में मौजूद एनडीआरएफ की दो टीमों को घटनास्थल पर भेज दिया। टीमों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया।

कोलकाता हादसे के लिए ममता सरकार दोषी: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने कोलकाता में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने का जिम्मेदार ममता सरकार को ठहराया है। भाजपा का कहना है कि निर्माणाधीन पुल निर्माण में भ्रष्टाचार के कारण यह हादसा हुआ है इसलिए इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए।

पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने गुरूवार को ट्वीट कर आरोप लगाया कि कोलकाता में गिरे फ्लाईओवर के लिए ममता सरकार ही जिम्मेदार हैं। हम इस घटना के लिए जिम्मेदार मंत्रियों एवं लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं।

वहीं संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दावा किया है कि कोलकाता में गिरे फ्लाईओवर के निर्माण में गड़बड़ी हुई है। सीबीआई जांच की मांग करते हुए नकवी ने कहा कि पुल निर्माण में हुई गड़बड़ी की जांच सीबीआई से करवाई जाए।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताते हुए ट्वीट किया कि कोलकाता में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने की खबर सुन कर दुख हुआ। मैने भाजपा की पश्चिम बंगाल ईकाई को बचाव कार्य में मदद करने के निर्देश दे दिए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कोलकाता हादसे में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया है। सिंह ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा कि यह जानकर अत्यधिक दुःख हुआ कि कोलकाता हादसे में लोगों ने अपने जीवन खो दिया। मृतक के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक ओपी सिंह से बात की है। महानिदेशक ने मुझे कोलकाता में दुर्घटना स्थल पर स्थिति की मुझे जानकारी दी है और मेरे संपर्क में है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर तुरंत पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि कोलकाता में घटनास्थल पर एनडीआरएफ की दो टीमें भेज दी गई हैं। उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। फ्लाई ओवर गिरने से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। अब भी कई फंसे हैं। रिजिजू ने कहा कि हमारी टीमें पश्चिम बंगाल और एनडीआरएफ की टीमों के साथ संपर्क में हैं। अन्य टीमें भी घटनास्थल पर भेजी जा रही हैं।

राहुल गांधी ने कोलकाता पुल हादसे पर दुख जताया

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कोलकाता में एक निर्माणाधीन पुल विवेकानंद फ्लाईओवर के गिरने से दस से ज्यादा लोगों की मौत पर दुख जताया है। राहुल गांधी ने गुरूवार को ट्वीट करके कहा है कि कोलकाता फ्लाईओवर हादसा अत्यंत दुखद समाचार है।

राहुल ने कहा है कि उन्हें आशा है कि बचाव और राहत दल हादसे में फंसे हुए लोगों कि जल्द से जल्द मदद करेंगे। उन्होंने त्रासदी में फंसे हुए लोगों और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है।