वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोलकाता में पुल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को बचाव अभियान में पश्चिम बंगाल सरकार को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरूवार को एक ट्वीट संदेश में कहा कि कोलकाता में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने से वह हैरान और दुखी हैं। प्रधानमंत्री ने वाशिंगटन से केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को फोन करके कोलकाता हादसे पर दुख प्रकट किया और वहां स्थिति और बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने राजनाथ को निर्देश दिया कि केंद्र की तरफ से पश्चिम बंगाल को और अधिक सहायता प्रदान की जाए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोलकाता में जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ उनकी संवेदना है। हादसे में घायल हुए जल्द से जल्द ठीक हों ऐसी प्रार्थना करता हूं। मैं निर्माणाधीन पुल ढहने में जान गंवाने वाले लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करता हूं।
भारत सरकार के प्रवक्ता फ्रैंक नोरोन्हा ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में अधिकारियों के संपर्क में हैं। उन्होंने सेना और एनडीआरएफ को बचाव अभियान में राज्य सरकार को हर संभव मदद देना का निर्देश दिया है।
जानकारी हो कि गुरूवार को कोलकाता में निर्माणाधीन पुल ढहने से मलबे में दबकर 14 से ज्यादा मजदूरों की मौत हो गई और 78 से ज्यादा घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मलबे में 150 से ज्यादा लोग दबे हो सकते हैं।