कोलकाता। रेड रोड हिट एंड रन मामले के तीसरे आरोपी जानी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार सुबह कोलकाता बंदरगाह इलाके से उसे गिरफ्तार किया गया। हालांकि जानी के परिवार का दावा है कि उसने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
मामले के मुख्य आरोपी सांबिया सोहराब को गत शनिवार को गिरफ्तार किया गया था जबकि दूसरे आरोपी सानू को रविवार रात दिल्ली के अजमेरी गेट इलाके से गिरफ्तार गत रात कोलकाता लाया गया।
पुलिस का दावा है कि गत बुधवार को रेड रोड पर गणतंत्र दिवस परेड के अभ्यास के दौरान जिस कार ने वायु सेना जवान अभिमन्यू गौड की जान ली थी उसमे सांबिया सोहराब के साथ उसके दो दोस्त सानू व जानी मौजूद थे। पुलिस अब तीनो को एक साथ बिठा कर पूछताछ करेगी।
उल्लेखनीय है का सानू और जानी पहले ही यह इकरार कर चुके हैं हादसे के वक्त सांबिया ही कार चला रहा था। हालांकि सानू की तरह जानी की गिरफ्तारी को लेकर भी दो तरह की बातें सामने आ रही है।
पुलिस का दावा है कि जानी को कोलकाता पोर्ट इलाके से गिरफ्तार किया गया जबकि जानी के परिवार का कहना है कि जानी ने रांची से लौट कर इकबालपुर में पुलिस के समक्ष आत्मसर्पण किया।
गौरतलब है कि इससे पहले सानू की गिरफ्तारी के बाद उसके बडे भाई ने दावा किया था कि उसे गिरफ्तार नहीं किया गया बल्कि उसने आत्मसमर्पण किया था।