Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
kolkata police stf arrests bjp leader with new notes
Home Breaking बीजेपी नेता के पास मिले 33 लाख के नए नोट, एसटीएफ ने किया गिरफतार

बीजेपी नेता के पास मिले 33 लाख के नए नोट, एसटीएफ ने किया गिरफतार

0
बीजेपी नेता के पास मिले 33 लाख के नए नोट, एसटीएफ ने किया गिरफतार

NEW NOTES
कोलकाता। एसटीएफ ने मंगलवार देर रात को 33 लाख रुपये के नए नोटों के साथ में भाजपा के नेता मनीष कुमार को रानीगंज कोयला बैल्ट से गिरफतार किया है। इसके पास 2000 रुपये की नई नोटों बरामद हुई हैं।मनीष के साथ में छह और जनों को गिरफतार किया गया है, मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मनीष ने भाजपा के टिकट से विधानसभा चुनाव भी लडा था और कोयला माफिया से भी इसके संबंध रहे हैं।
भाजपा नेता व उसके साथ पकडे गए छह ट्रम मालिकों के पास से सात फायर आर्म, 89 राउंड गोली, 33 लाख रुपये नकदी बरामद हुए हैं। भाजपा नेता शर्मा की कार से 10 लाख की कीमत वाले 2000 के नए नोट मिले हैं। कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने जब रेड की थी उस दौरान मनीष के साथ कार में चार और लोग भी मौजूद थे।

इनमें से एक आरोपी डॉन राजेश झा (46) भी था। राजेश इससे पहले दो बार जून और जुलाई में नकली करंसी और मर्डर के केस में गिरफ्तार हो चुका। पुलिस आरोपियों के पास से मिले पैसों के स्रोतों की जांच कर रही है।

आरोपियों के पास से 50 और 100 रुपए के नोट मिले हैं। सौ से ज्यादा नोट सीरीज में होने के कारण पुलिस को शंका है कि रकम किसी बैंक से निकाली गई है।

-तमिलनाडू में पकडा गया था भाजपा नेता को
तमिलनाडू के सेलम जिले में 2 दिसम्बर को वहां की भाजपा जिला यूथ विंग के सचिव जेवीआर अरूण को वहां की पुलिस ने 20.5 लाख रुपये के नए नोटों के साथ गिरफ्तार किया था।

इनमें से 926 तो 2000 रुपये के नोट थे। वहीं 1530 नोट 100 के तथा 1000 नोट 50 रुपये के थे। इन नोटों के स्रोत की जानकारी नहीं दे पाने के कारण इन नोटों को सीज कर दिया गया था।

भाजपा के इस नेता ने पकडे जाने के एक दिन पहले ही फेसबुक पर नोटबंदी का समर्थन करते हुए लिखा था कि देश के विकास के लिए लाइन खडे होइए। वैसे भाजपा राज्य इकाई ने इस नेता को नोटिस जारी करने के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया था।