कोलकाता। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से लापता जूडीथ डिसूजा के घर में मातम पसरा है। जूडीथ के परिवारवाले बेसब्री से उनका सुराग मिलने की प्रतीक्षा कर रहें हैं। अबतक उनकी खोज खबर नहीं मिली है।
जूडीथ का परिवार कोलकाता के एंटाली इलाके के नन्दीगोपाल चौधुरी एवेन्यू में रहता है। जूडीथ के पिता, माता, भाई, बडी बहन घर में फोन की ओर नजर टिकाए बैठे हैं। बडे भाई जेम्स बंगलुरु में रहते हैं। घटना की खबर सुनकर वे कोलकाता पहुंच चुके हैं।
बहन की रिहाई के लिए उन्होंने विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है। विदेश मंत्रालय को उन्होनें टवीट भी किया है। जूडीथ के सगे-संबंधी व दोस्त भी उनकी लापता की खबर सुनकर दुखी है। आसपास के लोग भी उनके आने की खबर सुनने को बेताब हैं।
परिवारवालों ने बताया कि जूडीथ बचपन से ही सेवामूलक कार्यों में बढकर भाग लेती थी। बडे होने पर इसी कार्य को पेशा के रुप में चुन ली । अबतक वह बांग्लादेश, नेपाल, भूटान सहित कई देशों में सेवा कार्य कर चुकी है।
महिलाओं व बच्चों में साहस भाव पैदा करने के लिए वह सतत आगे रहती है। आगामी सप्ताह वह कोलकाता लौटनेवाली थी। घर के लोग उनकी सकुशल लौटने की बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन लापता की खबर आई।