कोलकाता। प्यार में छलावे की शिकार हो चुकी एक युवती ने गर्भपात के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय में आवेदन किया है।
युवती का आरोप है कि उसके प्रेमी ने विवाह का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और जब वह गर्भवती हो गई तब प्रेमी उसे छोड़ कर चला गया।
युवती का कहना है कि वह बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती। युवती के मुताबिक आरोपी युवक का नाम गोपालकृष्ण है और वह युवती के गर्भवती होने के बाद से लापता है।
प्राप्त खबरों के अनुसार दक्षिण कोलकाता के पोलता इलाके की रहने वाली पीड़ित युवती के साथ गोपालकृष्ण का परिचय व्हाट्सएप के जरिए हुआ था। गोपालकृष्ण पेशे से एयरफोर्स ऑफिसर है।
युवती का कहना है कि धीरे-धीरे उनके बीच घनिष्ठता बढ़ी और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। इसी दौरान आरोपी युवक ने उसे शादी का भरोसा दिला कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके परिणामस्वरूप युवती गर्भवती हो गई।
उसके प्रेमी को जब उसके गर्भवती होने की जानकारी मिली तो उसने अचानक उससे सारे संपर्क तोड़ लिए। कई दिनों तक इंतजार के बाद भी जब उससे संपर्क करना संभव नहीं हुआ तब पीड़ित युवती ने गोपालकृष्ण के विरूद्ध भादवि की धारा 493 (विश्वासघात) एवं 376 (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज कराया।
सोमवार को पीड़िता की ओर से हाई कोर्ट में आवेदन कर गर्भपात की अनुमति मांगी गई। इसके साथ ही डीएनए टेस्ट का दावा भी किया गया। हालांकि अदालत ने आरोपी का पक्ष सुने बगैर अनुमति देने से इनकार कर दिया।