नई दिल्ली। केरल राज्य के कोल्लम मंदिर में अलसुबह आतिशबाजी से निकली चिंगारी एक बड़े विस्फोट में तब्दील हो गई और 100 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में 350 से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तत्काल हरकत में आए हैं और विमान के जरिए केरल के लिए रवाना हो चुके हैं। विमान में उनके साथ 15 विशेष डॉक्टरों की टीम है। इसमें एम्स, आरएमएल, सफदरजंग के बर्न स्पेशलिस्ट भी मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि मोदी हेलीकॉप्टर से सीधे उसी शहर में उतरेंगे जहां हादसा हुआ है। हेलीपैड पर पीएम की गर्वनर और सीएम द्वारा अगवानी किए जाने से लेकर सभी प्रोटोकाल को दरकिनार कर दिया गया है।
केरल रवाना होने से पहले मोदी ने भारतीय वायु सेना और नौसेना को उनके कमान के सभी हेलीकॉप्टरों को घायलों को समीपवर्ती शहरों के अस्पताल लाने ले जाने के लिए भेजने का आदेश दिया है।
इस बीच केरल के सीएम ओमान चांडी ने बताया कि बचाव अभियान पूरा हो चुका है। अस्पतालों में भर्ती कराए गए सभी लोगों को बेहतर इलाज देने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। हम निजी अस्पतालों को सहायता दे रहे हैं और सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों से डयूटी पर आने को कहा गया है क्योंकि रविवार को शायद वह छुटटी पर रहते हैं।