Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ओकुहारा से विश्व चैम्पियनशिप की हार का बदला लेंगी पीवी सिंधु - Sabguru News
Home Breaking ओकुहारा से विश्व चैम्पियनशिप की हार का बदला लेंगी पीवी सिंधु

ओकुहारा से विश्व चैम्पियनशिप की हार का बदला लेंगी पीवी सिंधु

0
ओकुहारा से विश्व चैम्पियनशिप की हार का बदला लेंगी पीवी सिंधु
Korean Open: Sindhu beats Bingjiao in semis, faces Nozomi Okuhara in final
Korean Open: Sindhu beats Bingjiao in semis, faces Nozomi Okuhara in final
Korean Open: Sindhu beats Bingjiao in semis, faces Nozomi Okuhara in final

सियोल। विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने के मकसद से भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु कोरिया ओपन के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उतरेंगी। दोनों खिलाड़ी एक बार फिर रविवार को टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी।

अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए भारत की सिंधु ने कोरिया ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने महिला एकल वर्ग में शनिवार को सातवीं विश्व वरीयता प्राप्त हे बिंगजियाओ को मात दी।

तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु ने एक घंटे छह मिनट तक चले मुकाबले में चीन की खिलाड़ी बिंगजियाओ को 21-10, 17-21, 21-16 से मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।

सिंधु की खिताबी जीत की राह में एक बार फिर ओकुहारा खड़ी हो गई हैं। दोनों अब तक सात बार एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं और ऐसे में आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो ओकुहारा का पलड़ा भारी है।

हाल ही में हुए विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में ओकुहारा ने सिंधु को मात देकर स्वर्ण पदक जीता था और इस जीत के तहत दोनों के बीच मुकाबलों के आंकड़े में जापानी खिलाड़ी ने 4-3 से बढ़त ली थी।

सिंधु अगर फाइनल मैच में जीत हासिल करती हैं, तो वह ओकुहारा से जहां एक ओर अपनी हार का बदला चुका लेंगी, वहीं कोरिया ओपन जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन नया इतिहास भी रचेंगी। इस जीत के साथ ही वह ओकुहारा के खिलाफ मैच के आंकड़ों का स्कोर 4-4 से बराबर भी कर लेंगी।