Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मालगाडी के चार डिब्बे हुए अलग, ड्राइवर दौडाता रहा ट्रेन - Sabguru News
Home India City News मालगाडी के चार डिब्बे हुए अलग, ड्राइवर दौडाता रहा ट्रेन

मालगाडी के चार डिब्बे हुए अलग, ड्राइवर दौडाता रहा ट्रेन

0
मालगाडी के चार डिब्बे हुए अलग, ड्राइवर दौडाता रहा ट्रेन
goods train tragedy at Kota-Bina track
Kota-Bina track major tragedy goods train
goods train tragedy at Kota-Bina track

गुना। कोटा-बीना ट्रेक पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल यहां रुठियाई और धरनावदा के बीच एक चलती मालगाड़ी के करीब एक दर्जन डिब्बे छूट गए। हादसा मालगाड़ी का कपलर टूटने के कारण होना बताया जा रहा है।

गंभीर बात यह रही कि चालक को इसका पता भी नहीं चला और वह मालगाड़ी को अगले स्टेशन की ओर दौड़ता चला गया। टूटे डिब्बों में गार्ड का डिब्बा भी शामिल था।

बाद में एक क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन की नजर बिना गार्ड के दौड़ती मालगाड़ी पर पड़ी तो उसने अगले स्टेशन पर इसकी सूचना दी, इसके बाद कोटा-बीना पैसेंजर की मदद से टूटे चारों डिब्बों को चौड़ाखेड़ी तक लाया गया।

इस घटना से एक बड़ा हादसा टल गया। अलबत्ता इसके चलते कई यात्री ट्रेनें प्रभावित होकर घंटों देरी से चलीं, वहीं रेलवे महकमे में खलबली का माहौल रहा।

बताया जाता है कि  घटना  बीते रोज की है, इस दौरान दोपहर के समय रुठियाई से चलकर गुना स्टेशन के लिए एक मालगाड़ी रवाना हुई थी।

इसी बीच धरनावदा स्टेशन से पहले गोलाखेड़ीऔर चौड़ाखेड़ी के बीच अचानक मालगाड़ी के पीछे के हिस्से के गार्ड के डिब्बे सहित करीब एक दर्जन डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए।

बताया गया है कि ऐसा कपलर टूटने की वजह से हुआ है। घटना का मालगाड़ी के चालक को भी पता नहीं चला और वह ट्रेन को दौड़ाता हुआ अगले स्टेशन धरनावदा तक ले गया।