Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
केपीएलः कर्नाटक एवं मुम्बई के मध्य 30 को होगा फाइनल - Sabguru News
Home Breaking केपीएलः कर्नाटक एवं मुम्बई के मध्य 30 को होगा फाइनल

केपीएलः कर्नाटक एवं मुम्बई के मध्य 30 को होगा फाइनल

0
केपीएलः कर्नाटक एवं मुम्बई के मध्य 30 को होगा फाइनल

6
सबगुरु न्यूज-सिरोही। खण्डेलवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाईनल मुकाबलो में कर्नाटक रॉयल चैलेन्जर ने अपने मजबूत प्रदर्शन के दम पर पुना स्टेलियन के खिलाफ एक तरफा जीत दर्ज कर फाईनल में प्रवेश किया। वहीं एक कडे मुकाबले में मुम्बई ए ने चेन्नई सुपर किंग को हरा कर फाइनल की राह बनाई। अरविंद पेवेलियन में सोमवार को सवेरे नौ बजे फाइनल मुकाबला होगा।
खण्डेलवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के मीडिया संयोजक एवं कमेटी सदस्य लोकेश खण्डेलवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों को देखने के लिये जनसैलाब उमड़ा पड़ा और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं खण्डेलवाल समाज के प्रवासी भी दर्शकां के रूप में मैच देखने के लिये मैदान पर मौजूद रहे।

1
रविवार को खेले गये सेमीफाइनल मुकाबलों में प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रही कर्नाटका रॉयल चैलेन्जर ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 199 रन बनाए। कर्नाटक के बल्लेबाज शैलेन्द्र 39 गेदों पर 63 रन तथा कप्तान रवि ने 38 गेंदो पर 49 रन बनाए। शैलेन्द्र ने 9 चौके एवं 2 छक्के तथा रवि ने 7 चौके एवं 1 छक्का लगाए।

2

पुना स्टेलियन के गेंदबाज प्रवीण, मुकेश, हेमन्त व विपुल ने एक एक विकेट चटकाया। इसके जवाब में कर्नाटक के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे की टीम 19.3 ओवर में मात्र 100 रन बनाकर आउट हो गई ओर 100 रन से मैच हार गई। पुणे की ओर से कल्पेश ने 27, विपुल ने 25 व हेमन्त ने 22 रन का योगदान दे पाये। कर्नाटक के राहुल ने किफायती गेंदबाजी कर 3 विकेट लिए। वहीं शनि व चिन्टु ने 2-2 तथा सुभाष व रवि ने 1-1 विकेट लेकर पुणे की टीम को धराशायी कर दिया।

3
प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में मुम्बई ए ने चेन्नई सुपर किंग को 2 विकेट से पराजित किया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 147 रन बनाये, जिसमें अल्केश ने 25, नन्दु ने 18 रन, मदन ने 35 रन, अर्जुन ने 25 रन एवं सुनिल ने 10 रन का योगदान दिया। अर्जुन ने 3 चौके व 1 छक्का जडा। मुम्बई की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुकेश ने 2 विकेट तथा दर्शन व जीतु ने 1-1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई ए टीम ने 18 वे ओवर में जीत हासिल कर ली।

4

मुम्बई की ओर से सत्या ने 34 रन, दर्शन ने 19 रन, रवि ने 14 रन, अभिषेक ने 13 रन, पंकज के 11 व दीपक के 10 रन के सहयोग से लक्ष्य को पार किया। चेन्नई की ओर से गेंदबाजी करते हुए धीरज ने 3 विकेट, मदन व अर्जुन ने 1-1 विकेट लिये। वहीं 2 खिलाडियां को रन आउट किया। सोमवार को अरविन्द पेवलियन में सवेरे 9 बजे फाइनल मुकाबला होगा। जिसमें प्रतियोगिता की सबसे सर्वश्रेष्ठ टीम को 51 हजार व उपविजेता को 31 हजार रुपये का पुरस्कार सहित कई छोटे-बडे पुरस्कार दिए जाएंगे।

5
-फाइनल में भी इनसे आशाएं
केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल की राह आसान करने में तथा अपनी बल्लेबाजी व गेंदबाजी का जौहर दिखाकर रोमांच को चरम पर पहुंचा रहे खिलाडियो में कर्नाटक रॉयल चेलेन्जर के रवि, शेलेन्द्र तथा मुम्बई ए के सत्या व मुकेश ने लाजवाब प्रदर्षन कर दर्शकां की भरपूर दाद एवं तालियां बटोरी। फाइनल में लोगों ने इनसे काफी आशाएं लगा रखी है।
-व्यवस्थाओं की हुई प्रशंसा
केपीएल की व्यवस्थाओं व आयोजन की सभी खेल प्रेमियो ने मुक्तकंठ से प्रशंसा कर आयोजन को भव्य बताया। और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज की खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। प्रतियोगिता में अम्पायर पैनल के राजेन्द्रसिंह देवडा के साथ शैतानस्वरूप मीणा, सत्येन मीणा, विजय कुमार, इम्तियाज खान, अर्जुनसिंह राठौड, युवराजसिंह, अनिल कुमार, सिकन्दरसिंह, चन्द्रपालसिंह, गुलजार आदि अम्पायरिंग कर रहे हैं। वहीं स्कॉरर दिलकश व चन्द्रपाल तथा कमेन्टेटर के रूप में मुजीब खान ने जिम्मेदारी का निर्वहन किया।