Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Krishna Janmashtami celebration in Rajasthan
Home Rajasthan Ajmer राजस्थान में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से मनाई जा रही है कृष्ण जन्माष्टमी

राजस्थान में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से मनाई जा रही है कृष्ण जन्माष्टमी

0
राजस्थान में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से मनाई जा रही है कृष्ण जन्माष्टमी
Krishna Janmashtami celebration in Rajasthan
Krishna Janmashtami celebration in Rajasthan

जयपुर/जोधपुर/अजमेर। राजस्थान में भी कृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धा, भक्ति- भाव और धार्मिक हर्षोल्लास से मनाई जा रही है।

अजमेर शहर में जगह जगह कृष्ण भगवान की झांकियां सजाई गई है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तजनों की भीड लगी है। कुछ जगह चौराहों पर भी झांकियां सजाई गई है। पंचशील स्थित गणेश गुवाडी में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भजन संख्या का आयोजन रखा गया है।

राजधानी जयपुर में गुरुवार को तड़के से ही मंदिरों में भक्तों का पहुंचाना शुरू हो गया। जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर, इस्कॉन टेम्पल और अक्षरधाम मंदिर में आकर्षक सजावट की गई है। लोगों को नंदलाल के आने की घड़ी का बेसब्री के इंतजार है। गोविंद देव मंदिर से शाम को शोभायात्रा निकलेगी।

जोधपुर में कृष्ण जन्माष्टमी पर आज शहर में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है। कृष्ण मंदिरों को रंग रोगन और रोशनी से सजाया गया है। मंदिरों में फूल मंडलियां सजाई गई है और भजन कीर्तन चल रहे हैं।

चौपासनी में स्थित श्याम मनोहर प्रभु मंदिर, जूनी मंडी स्थित बालकृष्ण लाल मंदिर, कटला बाजार स्थित कुंजबिहारी मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, गंगश्याम जी का मंदिर, जूना खेड़ापति बालाजी मंदिर और गीता भवन के साथ शहर के सभी मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन चल रहा है।

गली मौहल्लों में भी बच्चों ने अस्थाई कृष्ण मंदिरों की स्थापना के साथ मटकी फोड़ प्रतियोगिता रखी है। सुबह से ही शहर कृष्ण भजनों से गूंज रहा है। सूरज ढलने के बाद शहर में कई जगह पर दही हांडी फोड़ कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। हांडी को रस्सी से ऊंचा पर बांधा जाएगा और उत्साही कृष्ण भक्त युवक उसके फोड़ेंगे।