Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अपने करियर की शुरूआत से खुश है कृति सैनन – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood अपने करियर की शुरूआत से खुश है कृति सैनन

अपने करियर की शुरूआत से खुश है कृति सैनन

0
अपने करियर की शुरूआत से खुश है कृति सैनन
kriti sanon is a model turned bollywood actress
kriti sanon is a model turned bollywood actress
kriti sanon is a model turned bollywood actress

मुंबई। बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री कृति सैनन अपने करियर की शुरूआत से बेहद खुश है। कृति सैनन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म हीरोपंती से की थी।

हीरोपंती की सफलता के बाद कृति सैनन ने फिल्म दिलवाले में काम किया है। दोनों ही फिल्में हिट हुई है। वह अपने करियर की शुरूआत से बेहद खुश है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री कई फैन बना लिए हैं, लेकिन कृति के कॉलेज के दिनों में लड़के उनके पास आने से भी घबराते थे।

kriti sanon is a model turned bollywood actress
kriti sanon is a model turned bollywood actress

इंजीनियरिंग कॉलेज में कृति काफी कम समय में ही लड़कों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई थीं, लेकिन क्लास के लड़कों को उनके पास आकर उन्हें प्रपोज करने या बात करने में काफी हिचक और झिझक महसूस होती थी।

उनका कहना है कि इसकी वजह खुद उन्हें भी आज तक पता नहीं चल पाई है। वैसे कृति ने अपने लुक की वजह से कॉलेज के समय से ही मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी। यही वजह थी कि इंडस्ट्री में काम पाने के लिए उन्हें ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा।