Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
‘बरेली की बर्फी’ में बिट्टी का बोल्ड अंदाज! – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ‘बरेली की बर्फी’ में बिट्टी का बोल्ड अंदाज!

‘बरेली की बर्फी’ में बिट्टी का बोल्ड अंदाज!

0
‘बरेली की बर्फी’ में बिट्टी का बोल्ड अंदाज!
Kriti sanon's many firsts with Bareilly Ki Barfi
Kriti sanon's many firsts with Bareilly Ki Barfi
Kriti sanon’s many firsts with Bareilly Ki Barfi

मुंबई। आगामी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ की बिट्टी यू तो छोटे से शहर से तालुख रखती हैं, लेकिन वह काफी बोल्ड हैं और बड़े-बड़े सपने संजोना बखूबी जानती हैं। फिल्म की बिट्टी की भूमिका में अभिनेत्री कृति सेनन हैं।

कृति कहती हैं कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है और इसे टाल देना चाहिए। मैं धूम्रपान नहीं करती, लेकिन हम जो मुद्दा यहां साबित करना चाहते हैं वह यह है कि जो लड़कियां धूम्रपान करती हैं और अपने शरीर पर टैटू या दूसरी तरह की कला की शौकीन हैं, वे चरित्र रहित नहीं होतीं। हमारे समाज में ‘अच्छी लड़कियों’ के प्रति सांचा काफी छोटा है। उस सांचे को व्यापक रूप से बढ़ा देना चाहिए या फिर उसे बदलने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि जब कोई लड़का मुंहफट होता है या धूम्रपान करता है, तो वह चरित्र रहित नहीं माना जाता है, लेकिन आप लड़कियों को बहुत तेजी से आंक लेते हैं। ऐसा छोटे शहरों में अधिक देखा जाता है। विवाह में भी, केवल लड़की से ही सभी प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। मैं वास्तव में इन सब में बदलाव लाना चाहती हूं।

‘बरेली की बर्फी’ में पहली बार कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव एक साथ नजर आएंगे। जंगली पिक्च र्स और बीआर स्टूडियो द्वारा निर्मित ‘बरेली की बर्फी’ 18 अगस्त, 2017 को रिलीज होगी।