नागौर। नांवा विधानसभा क्षेत्र के कुचामन में गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस ने गौ बचाओं आंदोलन के जरिए भाजपा को जमकर कोसा। सुबह दस बजे रोडवेज बस स्टेंड के समीप कनोई पार्क में आमसभा आयोजित की गई।
इसके बाद पार्क से जुलूस के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ता नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए उपखंड अधिकारी के कार्यालय पहुंचे तथा एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इससे पहले आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पीसीसी सचिव एवं पूर्व विधायक महेन्द्र चौधरी ने कहा कि स्थानीय निकाय तथा ग्राम पंचायतों से लेकर केन्द्र सरकार तक में भाजपा का शासन है। इसके बावजूद गौ-वंश की दुर्दशा, उपेक्षा अपने चरम पर है।
हमेशा राम मंदिर, गाय और धर्म के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा गौ वंश की दुर्दशा को लेकर चुप्पी साधे हुए है। सरकार और प्रशासन की उदासीनता के चलते हालात दिन ब दिन बिगडते जा रहे हैं।
प्रति पक्ष नेता हेमराज चावला ने भी कुचामन में भी गायों की असमय मृत्यु के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया तथा कहा कि गौ-वंश सडक पर आ जाने से दुघटनाओं का शिकार बन जाते हैं।
इस मौके पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष शेर खां, नगर अध्यक्ष इस्माईल, जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष गीता सोलंकी, प्रदेश सचिव मृदुला कोठारी, ललिता वर्मा, मोहब्बत खारिया, अविनाश चावला पार्षद, पार्षद धन सिंह, किशन सभरिया, फजलू, इकबाल खां ब्लाक सेवा दल, दशरथ सिंह, महावीर स्वामी समेत बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।