Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कुलभूषण जाधव के जिंदा रहने की डेड लाइन | Kulbhushan Jadhav news
Home World Asia News पाकिस्तान ने तय की कुलभूषण जाधव के जिंदा रहने की डेड लाइन

पाकिस्तान ने तय की कुलभूषण जाधव के जिंदा रहने की डेड लाइन

0
पाकिस्तान ने तय की कुलभूषण जाधव के जिंदा रहने की डेड लाइन
Kulbhushan Jadhav will be alive till he exhausts clemency : Pakistan
Kulbhushan Jadhav will be alive till he exhausts clemency : Pakistan
Kulbhushan Jadhav will be alive till he exhausts clemency : Pakistan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव तब तक जीवित रहेगा, जब तक दया याचिका दाखिल करने का उसका अधिकार खत्म नहीं हो जाता।

विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय अदालत द्वारा उसकी फांसी पर रोक का कोई फर्क नहीं पड़ता। जाधव तब तक जीवित रहेगा, जबतक दया याचिका दाखिल करने का उसका अधिकार खत्म नहीं हो जाता।

उन्होंने कहा कि आईसीजे में भारत की याचिका जाधव को राजनयिक संपर्क प्रदान करने के अधिकार को लेकर है।

पाकिस्तानी बच्चे की मदद के लिए आगे आईं सुषमा स्वराज
काबुल हमले के बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से खेल संबंध तोड़े

प्रवक्ता ने कहा कि यह इसलिए नहीं है कि आईसीजे पाकिस्तानी कानूनी प्रक्रिया को लेकर अपीलीय अदालत के रूप में काम कर सकता है। यही कारण है कि वकील खवार कुरैशी ने अदालत को सूचित किया था कि भारत जो चाह रहा है, वह इस अदालत से उसे नहीं मिल सकता। उन्होंने अदालत से यह भी कहा कि भारत मीडिया का इस्तेमाल मामले के बारे में खराब छवि बनाने के लिए कर रहा है।

उन्होंने कहा कि जाधव द्वारा जासूसी तथा पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के कबूलनामे के आधार पर 23 जनवरी को इस्लामाबाद ने भारत से जानकारी मुहैया कराने की मांग की थी, जिसके बारे में उसे बार-बार याद दिलाया गया, लेकिन वह इसमें नाकाम रहा।

प्रवक्ता ने जाधव की फांसी पर रोक को कुछ नहीं बल्कि ‘सामान्य’ करार दिया। बलूचिस्तान तथा कराची में आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जाधव को मौत की सजा सुनाई है, जिसपर आईसीजे ने रोक लगा दी है।