कोलकाता। सारदा चिटफंड कांड के आरोपी कुणाल घोष ने भरी अदालत में एक बार फिर आत्महत्या करने की धमकी दी। वे एक बार जेल के अंदर अपने सेल में आत्महत्या की कोशिश कर चुके हैं। सोमवार को बैंकसाल अदालत में पेशी के दौरान न्यायाधीश अरविन्द मिश्र के सामने ही उन्होंने आत्महत्या की धमकी दी।
अदालत से उन्होंने कहा कि सीबीआई अगर मेरा वक्तव्य नहीं सुनेगी तो अदालत में आत्महत्या कर लूंगा। इसके बाद उन्होंने न्यायाधीश से कहा कि आपलोग मेरा कुछ नहीं बिगाड पाएंगे। कुणाल ने अदालत में खुद को मृत सैनिक घोषित करते हुए कहा कि सीबीआई मृत सैनिक के उपर तलवार चला रही है। ये शब्द ही कहते ही वे फफक-फफक कर रो पडे।
न्यायाधीश से उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 के 23 नवम्बर से उन्हें जेल हिरासत में रखा गया है। मेरा परिवार टूट गया है। सीबीआई को एक से अधिक प्रमाण जमा दे चुका हूं। तीन और सीडी सीबीआई को सौंपना चाहता हूं। इसके बाद भी सीबीआई कुछ सकारात्मक कदम नहीं उठाए तो वे अदालत में ही आत्महत्या करने के लिए बाध्य होंगे।
वहीं सोमवार को कुणाल के वकील अयन चक्रवर्ती ने अदालत में दो पेटिशन जमा दिए। तीन सीडी भी अयन चक्रवर्ती जमा करना चाह रहे थे लेकिन अदालत ने स्वीकार नहीं किया।
सीडी नहीं जमा लेने पर कुणाल ने खुद न्यायाधीश के सामने अपना पक्ष रखना शुरु किया। कुणाल ने कहा कि इससे पहले भी वे एक से अधिक पेटिशन अदालत में जमा दिए थे। कुछ कारण से वह न्यायाधीश तक नहीं पहुंच सका।