Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जैकी चैन की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया ‘भाईजान’ ने – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood जैकी चैन की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया ‘भाईजान’ ने

जैकी चैन की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया ‘भाईजान’ ने

0
जैकी चैन की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया ‘भाईजान’ ने
Kung Fu Yoga trailer : salman khan thanks Jackie Chan for making coolest film with Sonu Sood
Kung Fu Yoga trailer : salman khan thanks Jackie Chan for making coolest film with Sonu Sood
Kung Fu Yoga trailer : salman khan thanks Jackie Chan for making coolest film with Sonu Sood

मुंबई। सलमान खान इन दिनों सोशल मीडिया पर दूसरी फिल्मों के ट्रेलर लॉन्च करने को लेकर ज्यादा बिजी रहते हैं। बुधवार को जोधपुर में अवैध हथियार रखने के मामले में उनकी पेशी होनी थी।

इसके लिए जोधपुर जाने से पहले सलमान ने सोशल मीडिया पर जैकी चैन की फिल्म ‘कुंग फू योगा’ का ट्रेलर लॉन्च किया और इसे छेदी सिंह से जोड़ दिया। दबंग में सोनू सूद ने छेदी सिंह के विलेन का रोल किया था।

जैकी चैन की 3 फरवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में भी सोनू सूद विलेन के रोल में नजर आएंगे। सोनू सूद के अलावा इस फिल्म में दिशा पाटनी और अमार्या दस्तूर की मुख्य भूमिकाएं हैं।

जैकी चैन की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने से पहले सलमान ने कुछ दिनों पहले शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को लेकर बनी इम्तियाज अली की अनाम फिल्म का पहला लुक भी सोशल मीडिया पर जारी किया था।