नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो जाने के कारण वर्ष 2014-15 और 2015-16 के लिए आयोजित भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है।
केवीएस ने इस संबंध में मंगलवार को जारी विज्ञप्ति कहा कि 23-29 मई 2015 को रोजगार समाचार में प्रकाशित विज्ञापन संख्या 10 के माध्यम से विभिन्न अधिकारियों, शिक्षकों, विविध श्रेणी के शिक्षकों और गैर-शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए आवदेन आमंत्रित किए थे।
प्राथमिक अध्यापक और अवर श्रेणी लिपिक के पदों के लिए लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो जाने के कारण प्राथमिक अध्यापक और संगीत के प्राथमिक अध्यापक एवं अवर श्रेणी लिपिक के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी गई थी।
इसके बाद उक्त विज्ञापन में उल्लिखित पीजीटी, प्राथमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक संगीत, पुस्तकालाध्यक्ष, सहायक, प्रवर श्रेणी लिपिक, आशुलिपिक ग्रेड-2 और अवर श्रेणी लिपिक की भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है।